Gold Price Today: चांदी के साथ सोने के दामों मे भी भारी उछाल, जानिए आज का गोल्ड और सिल्वर रेट

सोमवार की तुलना में मंगलवार यानी 14 मार्च को सोने और चांदी की कीमत में काफी तेजी देखने को मिली है। आज सोना चांदी में भारी उछाल देखने को मिला है तो आइए जानते है आज बजार में सोना चांदी की क्या रेट है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सोमवार की तुलना में मंगलवार यानी 14 मार्च को सोने और चांदी की कीमत में काफी तेजी देखने को मिली है। आज सोना चांदी में भारी उछाल देखने को मिला है तो आइए जानते है आज बजार में सोना चांदी की क्या रेट है।

सर्राफा बजार में सोने चांदी की भाव

भारतीय सर्राफा बजार में आज यानी 14 मार्च को सोना चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रति 10 ग्राम पर सोने की भाव 57 हजार रुपये के पार हो गया है। वही अगर चांदी की बात करें तो प्रति किलो चांदी का भाव 66 हजार से अधिक हो गया है। 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत राष्ट्रीय स्तर पर 57772 रुपये है। जबकी 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 66621 रुपये है।

IBJA पर सोना और चांदी का भाव

भारतीय बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के मुताबिक आज (14 March, 2023) को सोना प्रति दस ग्राम पर 804 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 57772 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले दिन यानी सोमवार को सोना प्रति 10 ग्राम की दर से 1299 रुपये महंगा होकर 56968 रुपये प्रति किलो पर आकर रुक गया था।

सोमवार को सोने और चांदी का भाव

भारतीय बुलियन एंड एसोसिएशन के अनुसार सोमवार की शाम को 24 कैरेट सोने का भाव में 10 ग्राम प्रति सोना पर 56968 रुपये था जो की मंगलवार की सुबह बढ़कर 57772 रुपये हो गया। आपको बता दें कि शुद्धता के अधार पर सोना चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

आज सोना चांदी का भाव इतना

आज यानी 14 मार्च दिन मंगलवार की सुबह प्योरिटी वाली सोने चांदी में उछाल देखने को मिला जिसमें 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 57541 तक पहुंच गया। वही 916 शुद्धता वाला सोना की कीमत आज बढ़कर 52919 रुपये हो गया। 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत की बात करें तो आज इसकी कीमत 43329 पर पहुंच गया है। और 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो आज यह मंहगा होकर 33797 रुपये तक पहुंच गया है।

वही अगर 999 प्योरिटी वाली चांदी की बात करें तो चांदी का भाव प्रति एक किलो पर 6366 रुपये हो गया है।

calender
14 March 2023, 03:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो