दिवाली से पहले सोने, चांदी की कीमतों में आई गिरावट

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इसके अलावा चांदी भी 61,846 रुपये प्रति किलोग्राम से 2,121 रुपये की गिरावट के साथ 59,725 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाल रंग में 1,683.05 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 19.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, रविंद्र राव ने कहा कि फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2011 के बाद अग्रेसिव रुख के कारण उच्चतम स्तर पर है। इसके अलावा बायर्स निचले किमतों पर हावी दिखे। बताते चले, फिलहाल के समय में इंट्रेस्ट रेट में दुनिया भर के सेंट्रल बैंक बढ़ोतरी कर रहे हैं जिसके कारण डॉलर इंडेक्स में करेक्शन दिख सकता है।

इंडियुन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशयन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक......

गोल्ड क्लोजिंग भाव

24 कैरेट गोल्ड-----भाव 4943 रुपए प्रति ग्राम

22 कैरेट गोल्ड-----भाव 4825 रुपए

20 कैरेट गोल्ड-----भाव 4399 रुपए

18 कैरेट गोल्ड-----भाव 4004 रुपए

14 कैरेट गोल्ड-----भाव 3188 रुपए

calender
10 October 2022, 04:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो