होली का त्योहार अब काफी नजदीक है इसी को लेकर केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है। 8 मार्च को पूरा देश होली का त्योहार मनाएगा वहीं उससे पहले केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा सकती है। यानी होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से होली का तोहफा मिल सकता है।
बता दें, 28 फरवरी को केंद्रीय श्रम मंत्रालय अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या जारी करने की योजना बना रहा है वहीं जानकारी के मुताबिक इसी दिन केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है हालांकि इसको लेकर अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
पिछली बार केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया था। बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का ही उपयोग किया जाता है और अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक हर महीने के आखिरी दिन जारी किया जाता है जिसके मुताबिक इस बार भी इसको 28 फरवरी को जारी किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 41 फीसदी तक हो जाएगा।
अगर ऐसा होता है को कितनी होगी आपकी सेलरी
यदि आपकी बेसिक सेलरी 18 हजार रुपये प्रति माह है और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है और ये 38 से 41 फीसदी हो जाता है तो फिर आपकी सेलरी में 900 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस हिसाब से पूरे साल में आपकी सेलरी में 10800 रुपये का इजाफा होगा। इसके अलावा यदि आपकी सेलरी 56,900 रुपये प्रतिमाह है तो फिर डीए बढ़ने के बाद आपकी सेलरी में 1707 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।
इस हिसाब से पूरे साल में आपकी सेलरी में 20484 रुपये का इजाफा होगा। अगर होली से पहले केंद्र सरकार इसकी घोषणा करती है तो यह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली का सबसे बेहतरीन तोहफा होगा। अक्सर देखा गया है सरकार त्योहारों से पहले अपने कर्मचारियों को ऐसी खुशी देती है। First Updated : Thursday, 23 February 2023