केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु और सेवा कर (GST) परिषद की 47वीं बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में शुरू हो गई। परिषद की यह बैठक दो दिन चलेगी। इस बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा होगी।
इस बैठक में कुछ वस्तुओं की टैक्स स्लैब में बदलाव पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था को आगे बढ़ाने और छोटे ई-कॉमर्स आपूर्तिकर्ताओं के पंजीकरण नियमों में राहत देने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्तमंत्री तथा केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। जीएसटी परिषद की पिछली बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। जीएसटी परिषद की यह बैठक छह महीने बाद हो रही है। First Updated : Tuesday, 28 June 2022