Paytm के स्टॉक में आई भारी गिरावट, निवेशकों की बढ़ी चिंता

शुरुआती कारोबार में गुरुवार को पेटीएम के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली। पेटीएम का शेयर लगभग 10 फीसदी की गिरावट के साथ 543.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बता दे, इस गिरावट के बाद लगभग एक घंटे के अंदर ही निवेशकों के काफी पैसे डूब गए।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

शुरुआती कारोबार में गुरुवार को पेटीएम के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली। पेटीएम का शेयर लगभग 10 फीसदी की गिरावट के साथ 543.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बता दे, इस गिरावट के बाद लगभग एक घंटे के अंदर ही निवेशकों के काफी पैसे डूब गए। पिछले काफी समय से पेटीएम के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है।

जिसके चलते निवेशकों ने भी स्टॉक में बिकवाली की और ये गिरावट बढ़ती गई। बीते दिन शेयर बाजार बंद से पहले पेटीएम का शेयर 641 पर था जो आज एक दम से 562.75 रुपये पर आ गया। गिरावट को देख स्टॉक में बिकवाली शुरू हो गई। आज की तारीख में पेटीएम को स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से 72 फीसदी तक गिर चुका है।

जिसके बाद कंपनी के मूल्य बाजार पर इसका असर देखने को मिल रहा है। कंपनी का मूल्य बाजार अब 36 हजार करोड रुपये से नीचे आ गया है। जिससे कंपनी की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। सॉफ्टबैंक ने पेटीएम को 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के सॉफ्टबैंक की पेटीएम में सॉफ्टबैंक की 12.9 फीसदी हिस्सेदारी है। जिसके बाद अब सॉफ्टबैंक ने पेटीएम से अपने निवेश को निकालने का ऐलान भी कर दिया है जिसके चलते पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। यानी अब सॉफ्टबैंक अपने 21 करोड़ डॉलर मूल्य से ज्यादा के शेयर बेच सकता है।

और पढ़ें.............

आर्थिक मंदी की तरफ दुनिया! अमेजन के फाउंडर ने दी बड़ी सलाह

calender
17 November 2022, 12:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो