चीन में कोरोना से बचाव में पाबंदियां लगी,तो भारत की अर्थव्यवस्था पर होगा असर
हैं।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगर चाइना लॉकडाउन लगाता है तो भारत की अर्थव्यव्था पर इसका असर पड़ेगा।दरअसल भारत चीन से इलेक्ट्रॉनिक और मेडिकल उपकरण खरीददता है।
विश्व में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर देखने को मिल रहा है। 2 साल पहले कोरोना वायरस के नुकसान से लोग अपने सामान्य जीवन में पूरी तरह लौटे भी नहीं हैं कि एक बार फिर कोरोना दुनिया में अपने पैर पसार रहा है।चीन के वुहान शहर से कोविड का संक्रमण फैला था।अब ऑमिक्रोन सब वैरिएंट BF7 का खतरा विश्व में मंडरा रहा है।
आपको बता दें कि कोरोना के बीएफ7 वैरिएंट चीन और जापान में तेजी से फैल रहा है।जिससे दुनिया भर के देश चिंतित हैं।भारत में भी बड़े लेवल पर इस नए वैरिएंट से बचाव की तैयारी हो रही है।कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल हाई लेवल मीटिंग की थी और मौजूदा हालात की जानकारी ली थी।
नहीं थम रहा BF7 वौरिएंट का कहर
कोविड का प्रकोप एक बार फिर लोगों को डरा रहा है।सोशल मीडिया पर जापान और चीन से डरा देने वाली फोटो वायरल हो रही है।आपको बता दें कि भारत में भी BF7 वैरिएंट की एंट्री हो गई है।गुजरात के वडोदरा में एक महिला में ये वैरिएंट मिला है।
चीन में लॉकडाउन लगा,तो भारत पर होगा असर
आपको बता दें कि भारत और चीन में चाहे कितना भी विवाद हो लेकिन व्यापारिक दृष्टि से दोनों ही देश एक-दूसरे पर निर्भर हैं।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगर चाइना लॉकडाउन लगाता है तो भारत की अर्थव्यव्था पर इसका असर पड़ेगा।दरअसल भारत चीन से इलेक्ट्रॉनिक और मेडिकल उपकरण खरीददता है।
इनमें स्मार्टफोन,टीवी किट,ऑटो पार्ट्स,आयरन और स्टील,केमिकल उपकरण और एल्युमिनियम शामिल हैं। इतना ही नहीं भारत में चीन से आर्गनिक केमिकल भी आता है।उनमें API(Active Pharmaceutical Ingredient) शामिल हैं।