4 साल में बनना चाहते हैं करोड़पति तो LIC Policy में इतना करे निवेश!

भारत में अगर कोई व्यक्ति बीमा योजना खरीदने की सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले नाम एलआईसी का ही आता है। इसका मुख्य कारण है लोगों का सालों से एलआईसी पर एक अटूट विश्वास।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारत में अगर कोई व्यक्ति बीमा योजना खरीदने की सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले नाम एलआईसी का ही आता है। इसका मुख्य कारण है लोगों का सालों से एलआईसी पर एक अटूट विश्वास। साथ ही शेयर बाजार की गतिविधियों से एलआईसी पॉलिसी पर ब्याज दर कभी प्रभावित नहीं होती और इसी कड़ी में LIC द्वारा शुरू की गई एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani Policy) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

बीमाकर्ता की वेबसाइट के अनुसार, एलआईसी जीवन शिरोमणि बीमा एक गैर-लिंक्ड, व्यक्तिगत, जीवन बीमा बचत योजना है। यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान मनी बैक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसमें न्यूनतम मूल बीमा राशि 1 करोड़ रुपये है, जो विशेष रूप से उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों की लक्षित श्रेणी के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत पहले पांच वर्षों के लिए 50 रुपये प्रति हजार मूल बीमा राशि और छठे पॉलिसी वर्ष से प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक 55 रुपये प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से गारंटीकृत जोड़ जमा होंगे।

इसके अलावा, पॉलिसी लॉयल्टी एडीशन्स के रूप में मुनाफे में हिस्सेदारी करेगी। एलआईसी जीवन शिरोमणि योजना के लिए पात्र होने के लिए पॉलिसीधारक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 14 वर्ष की पॉलिसी शर्तों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष, पॉलिसी शर्तों के लिए 51 वर्ष, 16 वर्ष की पॉलिसी शर्तों के लिए 48 वर्ष, 18 वर्ष की पॉलिसी शर्तों के लिए 48 वर्ष और 20 वर्ष की पॉलिसी शर्तों के लिए 45 वर्ष है।

जीवन शिरोमणि पॉलिसी 1 करोड़ रुपये की मूल बीमा राशि प्रदान करती है और पॉलिसीधारक को लाभ प्राप्त करने से पहले केवल चार साल के लिए इस पॉलिसी में निवेश करना चाहिए। एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी की चार मैच्योरिटी हैं: 14, 16, 18 और 20 साल। एलआईसी जीवन शिरोमणि बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए पॉलिसीधारक को लगभग 94,000 रुपये का मासिक प्रीमियम देना होगा।

calender
02 August 2022, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो