सोने के भाव में 749 और चांदी में 2911 रुपये की बड़ी साप्ताहिक गिरावट

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व के मई से ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के संकेत से डॉलर में आई तेजी के दबाव में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट आने से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 749 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2911 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मुंबई, एजेंसी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व के मई से ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के संकेत से डॉलर में आई तेजी के दबाव में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट आने से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 749 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2911 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गया। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा।

सोना हाजिर 34.3 डॉलर प्रति औंस टूटकर सप्ताहांत पर 1943.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 37.7 डॉलर प्रति औंस कमजोर होकर 1939.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 1.39 डॉलर प्रति औंस उतरकर 24.30 डॉलर प्रति औंस रही। बीते सप्ताह विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी रहा।

सप्ताहांत पर सोना 749 रुपये का गोता लगाकर 52322 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, सोना मिनी 568 रुपये की गिरावट लेकर 52317 रुपये प्रति दस ग्राम रही। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 2911 रुपये सस्ती होकर 66480 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साथ ही चांदी मिनी 2808 रुपये कमजोर होकर सप्ताहांत पर 66650 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

calender
24 April 2022, 03:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो