आम बजट में PM KISAN किस्त राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये कर सकती सरकार

1 फरवरी 2023 को भारत सरकार की तरफ से आम बजट पेश किया जाना है सरकार के इस बजट से मिडिल क्लास और किसानों को काफी उम्मीदें है। वहीं अब बजट से पहले जानकारी सामने आ रही है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसनों को मिलने वाली सलाना राशि में बढ़ोतरी कर सकती है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

1 फरवरी 2023 को भारत सरकार की तरफ से आम बजट पेश किया जाना है सरकार के इस बजट से मिडिल क्लास और किसानों को काफी उम्मीदें है। वहीं अब बजट से पहले जानकारी सामने आ रही है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसनों को मिलने वाली सलाना राशि में बढ़ोतरी कर सकती है।

दरअसल भरत सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल पात्र किसानों को 6 हजार रुपये मिलते है लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि बजट पेश करने के दौरान सरकार इसको बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर सकती है। जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से किसानों को ये 8 हजार रुपये 4 किस्तों में मिलेंगे।

बता दें, सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ऐसे किसान जो इस योजना के योग्य है उनके खाते में हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये जाते है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना को भारत सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था। जिसका फायदा करोड़ो किसानों को मिल रहा है। ऐसे में एक बार फिर से किसानों को सरकार से काफी उम्मीदें है।

सरकार ने छोटे किसानों के वर्ग को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की थी। सरकार की इस योजना का लाभ ऐसे किसानों को मिलता है जिनके पास खेती करने के लिए थोड़ी बहुत जमीनें है। बता दें, सरकार जब भी अपना आम बजट पेश करती है तो आम जनता को आस लगी रहती है कि उनको इस बार कुछ ना कुछ राहत जरुर मिलेगी।

इस बार भी लोग आम बजट से पहले सरकार से आस लगाए बैठे है। बता दे, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करने वाली है। जिससे किसानों को उम्मीद है कि उनके बल्ले-बल्ले होने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें.............

ग्राहक ने ट्वीट कर SBI से की शिकायत, जवाब में बैंक ने कह दी बड़ी बात

calender
16 January 2023, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो