LIC से पहले आ रहा इस कंपनी का IPO, कमा सकते है मोटा पैसा
अगले सप्ताह आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए मोटा पैसा कमाने का मौका है। जी हां एलआईसी के आईपीओ से पहले उमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का आईपीओ (Uma Exports Limited IPO) लॉन्च होने जा रहा है।
अगले सप्ताह आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए मोटा पैसा कमाने का मौका है। जी हां एलआईसी के आईपीओ से पहले उमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का आईपीओ (Uma Exports Limited IPO) लॉन्च होने जा रहा है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 28 मार्च को खुलेगा और इसकी आखिरी तारीख 30 मार्च है।
बता दे, चालू वित्त वर्ष के आखिरी सप्ताह में कंपनी का आईपीओ बंद हो जाएगा। 7 अप्रैल को कंपनी लिस्ट होने की योजना बना रही है। उमा एक्सपोर्ट्स ने बाजार नियामक सेबी (Market Regulator Sebi) के पास सितंबर 2021 में ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए थे।
इस आईपीओ के जरिए उमा एक्सपोर्ट्स करीब 60 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इनमें से 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने में होगा। मार्च 2021 तक वर्किंग कैपिटल सुविधाओं के लिए कुल स्वीकृत सीमा 85 करोड़ रुपये थी।
उमा एक्सपोर्ट्स ज्यादातर कृषि उत्पादों और चीनी, मसाले जैसे सूखी लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, जीरा, चावल, गेहूं, मक्का, ज्वार और चाय, दाल के व्यापार और मार्केटिंग में लगी हुई है। बात अगर इस कंपनी के आयात की करे तो मुख्य रूप से कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और म्यांमार से कंपनी दाल, फैबा बीन्स, काली उड़द की दाल और अरहर की दाल का आयात करती है। इसके अलावा श्रीलंका, यूएई, अफगानिस्तान को चीनी और बांग्लादेश को मक्का निर्यात करती है।