होम लोन लेने से पहले जान ले ये डिटेल्स
वहीं देश की सबसे बड़ी होम लोन कंपनी एलआईसी (LIC) अब ऐसे लोगों के लिए कुछ खास जानकारी साझा की है। होम लोन लेने से पहले आपको ये जानकारी जरूर लेनी चाहिए। एलआईसी ने अपने होम लोन की ब्याज दरें, सीबिल स्कोर के साथ दस्तावेज आदि के बारे में जानना जरूरी साझा की ताकी ग्राहक होम लोन लेने से पहले इनको जान सकें।
आज के समय में हर कोई खुद का घर बनाने का सपना देखता है लेकिन खुद का घर बनाना इस महंगाई भरे समय में इतना आसान नही है पर कुछ होम लोन कंपनिया आपकें घर बनाने के सपने को काफी हद तक पूरा करने में आपकी मदद करती है। देश में ऐसी बहुत सी होम लोन देने वाली कंपनिया मौजूद है जिनसे आप होम लोन लेकर अपना घर बनाने का सपना साकार कर सकतें हैं।
वहीं देश की सबसे बड़ी होम लोन कंपनी एलआईसी (LIC) अब ऐसे लोगों के लिए कुछ खास जानकारी साझा की है। होम लोन लेने से पहले आपको ये जानकारी जरूर लेनी चाहिए। एलआईसी ने अपने होम लोन की ब्याज दरें, सीबिल स्कोर के साथ दस्तावेज आदि के बारे में जानना जरूरी साझा की ताकी ग्राहक होम लोन लेने से पहले इनको जान सकें।
सैलरीड और प्रोफेशनल्स लोगों के लिए सीबिल स्कोर, लोन अमाउंट और इंटरेस्ट रेट यहां देखे.........
सीबिल स्कोर लोन अमाउंट इंटरेस्ट रेट
800 15 करोड़ 8 फीसदी
750 से 799 5 करोड़ से 15 करोड़ 8.05 फीसदी
700 से 749 50 लाख 8.20 फीसदी
700 से 749 2 करोड़ 8.40 फीसदी
700 से 749 15 करोड़ 8.55 फीसदी
होम लोन के लिए ये दस्तावेज होना है जरुरी.............
पैन कार्ड, आधार कार्ड, रेजीडेंट प्रूफ सैलरी स्लिप, 6 से 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट, 6 से 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट, प्रॉपर्टी ओनरशिप प्रूफ।