पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर जानिए ये महत्वपूर्ण बात
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त से पहले ऐसे किसानों को बड़ा झटका दिया है जो इस योजना के पात्र नही है और लगातार इस योजना का लाभ उठाते नजर आ रहे है। बता दे, इस बार 13वीं किस्त में करीब 1.86 करोड़ किसानों को पैसा नही मिलेगा।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त से पहले ऐसे किसानों को बड़ा झटका दिया है जो इस योजना के पात्र नहीं है और लगातार इस योजना का लाभ उठाते नजर आ रहे हैं। बता दें, इस बार 13वीं किस्त में करीब 1.86 करोड़ किसानों को पैसा नहीं मिलेगा। क्योंकि हाल ही में सरकार ने किसानों के डाटा को क्लीन करने के लिए आधार-लिंक वाले फिल्टर को अप्लाई किया।
आधार-लिंक को अप्लाई करने के बाद 13वीं पीएम किसान सम्मान निधि से 6 महीने के अंदर लगभग 2 करोड़ किसानों का नाम हटाया जा चुका है। 13वीं किस्त से पहले केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। आपको बता दे, इस योजना से ढेरों किसान भी अभी तक फर्जी तरीके से लाभ उठा रहे थे जिनपर अब सरकार शिकंजा कसने वाली है।
बता दे, 11वीं पीएम किसान सम्मान निधि में लगभग 10.45 करोड़ किसानों ने लाभ उठाया इसके बाद 12वीं पीएम किसान सम्मान निधिन में यह आंकड़ा थोड़ा गिरा और लगभग 8.58 करोड़ किसानों से इसका लाभ उठाया। फर्जी तरीके से सराकर की इस योजना का लाभ उठा रहे किसानों पर कारवाई की जायेगी और उन्होंने सरकार से इस योजना के तहत जो रकम वसूली है उसको भी वापिस लिया जायेगा।
जो किसान केंद्र सरकार की योजना के पात्र नहीं थे ऐसे बहुत से किसानों ने अभी तक इस योजना का लाभ उठाया और पात्र किसानों का हक मारा। जिसको देखते ही सरकार ने किसानों के डाटा को क्लीन करने के लिए आधार-लिंक वाले फिल्टर को अप्लाई करने का अहम निर्णय लिया।
यदि आपने भी अभी तक अपने किसान सम्मान निधि खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक नही किया है तो आज ही जाकर ये काम करें और पता करें कि क्या 13वीं किस्त में आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं। इसके अलावा अगर आप सरकार की योजना का लाभ उठाना चाहते तो आपके लिए आधार कार्ड लिंक कराना बेहद जरुरी हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें............