LIC लिस्टिंग: निवेशकों को पहले दिन लगा 42500 करोड़ रुपये घाटा

भारतीय जीवन बीमा निगम ने सोमवार को शेयर बाजार में सुस्ती दर्ज की। बीमा दिग्गज का शेयर मंगलवार को बीएसई में 949 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 867.20 रुपये पर लगभग 9 प्रतिशत की छूट पर शुरू हुआ।

calender

भारतीय जीवन बीमा निगम ने सोमवार को शेयर बाजार में सुस्ती दर्ज की। बीमा दिग्गज का शेयर मंगलवार को बीएसई में 949 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 867.20 रुपये पर लगभग 9 प्रतिशत की छूट पर शुरू हुआ। एक तरफ जहां दयनीय शुरुआत ने निवेशकों की संपत्ति से 42500 करोड़ रुपये का सफाया कर दिया। जिसके बाद इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सा आ गई है।

कई ट्विटर यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एलआईसी के खराब शेयर बाजार की शुरुआत पर मीम्स साझा किए। जहां कुछ ने एलआईसी के शेयरों की खराब ओपनिंग पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, वहीं अन्य ने मजाकिया पोस्ट साझा की।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'एलआईसी स्कूल में वह टॉपर है जो सीए फाइनल में बुरी तरह फेल हो जाता है।

वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा, 'एलआईसी के शेयरों को छोड़कर सभी शेयर खरीद रही है।

एलआईसी' एलआईसी ने मंगलवार को बीएसई में अपने 949 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 867.20 रुपये पर लगभग 9 प्रतिशत की छूट पर शुरुआत की। एनएसई में एलआईसी के शेयरों में कारोबार 872 रुपये से शुरू हुआ। First Updated : Tuesday, 17 May 2022

Topics :