भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 682.89 करोड़ रुपये पर पंहुच गया। हाल ही में सूचीबद्ध होने वाली सार्वजानिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2.94 करोड़ रुपये था। एलआईसी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार को बताया कि नई पॉलिसी से उसकी प्रीमियम आय भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 7,429 करोड़ रुपये हो गई।
एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5,088 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 1,68,881 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,54,153 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अनुसार बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का प्रदर्शन सभी क्षेत्रों में घटा है।
एलआईसी ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 2,371 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था तथा इस दौरान उसकी नई पॉलिसी से प्रीमियम आय 14,614 करोड़ रुपये और कुल आय 2,11,451 करोड़ रुपये थी। इस बीच बीएसई में एलआईसी का शेयर शुक्रवार को 0.03 प्रतिशत गिरकर 682.15 रुपये पर बंद हुआ। First Updated : Friday, 12 August 2022