मारुति की बिक्री जनवरी में 12 प्रतिशत बढ़कर 1,72,535 इकाई पर पहुँची

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल थोक बिक्री जनवरी, 2023 में 12 प्रतिशत बढ़कर 1,72,535 इकाई हुई है।

Sonia Dham
Edited By: Sonia Dham

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल थोक बिक्री जनवरी, 2023 में 12 प्रतिशत बढ़कर 1,72,535 इकाई हुई है। कंपनी के अधिकारी ने एक बयान में यह जानकार दी है। जनवरी, 2022 में कंपनी ने कुल 1,54,379 वाहन बेचे थे। बयान में कहा गया है कि, इस दौरान घरेलू बाजार में मारुति कुल यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,55,142 इकाई हो गई। पिछले साल से तुलना करें तो जनवरी, 2022 में 1,36,442 इकाइयों की बिक्री की थी।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी विपणन और बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि दिसंबर में उच्च खुदरा बिक्री के कारण उद्योग की शुरुआत कम नेटवर्क स्टॉक के साथ हुई। उन्होंने कहा, "इसलिए, घटती हुई इन्वेंट्री के कारण रिटेल में थोड़ा सा मौन रहा, जिससे नेटवर्क स्टॉक 1.84 लाख यूनिट तक पहुंच गया। मांग पक्ष पर, कई OEM द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद पूछताछ और बुकिंग स्थिर रही है।" उन्होंने कहा कि आपूर्ति की स्थिति के कारण उत्पादन में बाधा अभी भी बनी हुई है, जिसकी वजह से थोक बिक्री के साथ-साथ खुदरा बिक्री में भी कुछ नुकसान हुआ है। उन्होंने यह कहा कि समस्या कुछ और महीनों तक जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि 10 में से 7 टॉप मॉडल्स मारुती के हैं। पिछले महीने मारुती की आल्टो सबसे ज़्यादा बिकी है, इसके बाद वैगन-आर, स्वीफ्ट और बलीनो हैं। इसके अलावा, एसयूवी स्पेस में कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 10.9 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हुई है।

बता दें कि, जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में मारुती ने अपनी जिम्नी -5 डोर और फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर लांच की है और कंपनी हो उम्मीद है की इन गाड़ियों से वह वर्ष 2024 में SUV सेगमेंट में पहले नंबर आ पाएंगे।

calender
01 February 2023, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो