MV Ganga Vilas : 28 फरवरी को एमवी गंगा विलास की यात्रा होगी खत्म
विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज की यात्रा बुधवार 28 फरवरी को खत्म होने वाली है। इस क्रूज में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज की यात्रा बुधवार 28 फरवरी को खत्म होने वाली है। इस क्रूज में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। शनिवार 25 फरवरी को देश के बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि “पटना साहिब, बोधगया, विक्रमशिला, ढाका, सुंदरबन और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के रास्ते यह क्रूज 28 फरवरी को डिब्रूगढ़ पहुंचने के साथ क्रूज 50 दिनों में 32,00 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है”। आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2023 को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर एमवी गंगा विलास को रवाना किया था।
क्रूज के स्वागत में होगा कार्यक्रम
एमवी विलास गंगा क्रूज के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अन्य केंद्रीय और राज्य मंत्री शामिल होंगे। आपको बता दें कि सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि “एमवी गंगा विलास ने भारत और बांग्लादेश क दुनिया के नदी क्रूज मानचित्र पर रखा है”।
उन्होंने आगे कहा कि “आध्यात्मिक को पसंद करने वाले पर्यटकों को काशी, बोधगया, विक्रमशिला, पटना साहिब जैसे स्थलों की यात्रा करने का मौका मिला है”।
एमवी विलास गंगा क्रूज में सुविधा
दुनिया के सबसे बड़े एमवी विलास क्रूज में फाइव स्टार होटल की तरह सुविधाएं मिलती हैं। यह क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है। ये 1.4 मीटर के ड्राफ्ट के साथ आराम से चलता है। इसके अलावा क्रूज में 36 पर्यटकों की क्षमता वाले बोर्ड पर 18 सुइट दिए गए हैं। आपको बता दें कि यह जहाज अपने स्थायी नियमों का पालन करता है। वहीं इस क्रूज प्रदूषण मुक्त प्रणाली और शोर नहीं होता है।
एमवी गंगा विलास का किराया
इस क्रूज में यात्रा करने के लिए मोटी रकम लगेगी। इसमें एक दिन के सफर के लिए यात्रियों को 24 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा अगर आप 51 दिन का पूरा फुल पैकेज लेता चाहते हैं तो आपको 12.59 रुपये की टिकट लेनी होगी।
आपको बता दें कि जितनी महंगी इसकी टिकट है उतनी ही सुविधा यात्रियों को एमवी गंगा विलास क्रूज में मिल रही है। जिसमें आपको स्पा, सैलून, डायनिंग एरिया. स्विमिंग पूल की सुविधा दी गई है। इसके अलावा क्रूज में लंट और डिनर के लिए स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिलते हैं।
एमवी गंगा विलास का रूट
इस क्रूज को 51 दिनों की यात्रा के दौरान 50 पर्यटन स्थलों से गुजारा गया। इनमें यात्रियों को पश्चिम बंगाल, बिहार, बांग्लादेश में ढागा और असम में गुवाहाटी, घाट, राष्ट्रीय उद्यान और शामिल हैं। आपको बता दें कि इस क्रूज यात्रा में भारतीय संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिलती है।
यात्रियों को बहुत बड़ा एक्सपीरिएंस यात्रा के दौरान मिला। यात्रा में पूरे रास्ते भारत और बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिक का पता लगाने का मौका मिला।
स्विटजरलैंड ने 32 यात्रियों ने की सैर
एमनी विलास क्रूज में स्विटजरलैंड से आए 32 पर्यटकों ने सैर की। जिन्हें 27 नदियों की यात्रा करवाई गई।
पीएम मोदी ने क्रूज को दिखाई थी हरी झंडी
13 जनवरी 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमवी विलास क्रूज क वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि “ये क्रूज जहां से भी गुजरेगा, वहां पर विकास की नई लाइट तैयार करेगा”।
उन्होंने कहा कि “क्रूज टूरिज्म के लिए ऐसी ही व्यवस्थाएं हम देशभर की नदी जलमार्गों में तैयार कर रहे हैं”। पीएम मोदी ने आगे कहा था कि “काशी में गंगा पार बनी अद्भुत टेंट सिटी से वहां आने वाले और रहने का एक और बड़ा कारण देश-दुनिया के पर्यटकों-श्रद्धालुओं को मिला है”।