Nestle का शुद्ध लाभ बढ़कर 668.34 करोड़ रुपये पर पहुंचा, 5 वर्षों में सबसे अधिक बिक्री वृद्धि की दर्ज

नेस्ले इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 8.25 प्रतिशत बढ़कर 668.34 करोड़ रुपए हो गया। जिसके आंकड़े नेस्ले इंडिया ने बुधवार को जारी किए। कंपनी ने बीती तिमाही के आंकड़ों की जानकारी बीएसई को देते हुए कहा कि, एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 617.37 करोड़ रुपए रहा था।

Vishal Rana
Vishal Rana

नेस्ले इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 8.25 प्रतिशत बढ़कर 668.34 करोड़ रुपए हो गया। जिसके आंकड़े नेस्ले इंडिया ने बुधवार को जारी किए। कंपनी ने बीती तिमाही के आंकड़ों की जानकारी बीएसई को देते हुए कहा कि, एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 617.37 करोड़ रुपए रहा था। जनवरी-दिसंबर के कारोबारी वर्ष का अनुसरण करने वाली इस कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 18.24 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपए हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,882.57 करोड़ रुपए थी।

कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में सभी तिमाहियों की तुलना में Q3 में अपनी उच्चतम बिक्री वृद्धि दर्ज की। कंपनी के मुताबिक उसकी कुल बिक्री 18.2% सालाना बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये हो गई। नेस्ले के चेयरमैन और एमडी सुरेश नारायणन ने कहा कि, यह उपलब्धि सभी श्रेणियों में व्यापक-आधारित दोहरे अंकों की वृद्धि के साथ निरंतर मजबूत मात्रा और मिश्रित विकास पर रही है। बड़े महानगरों और मेगा शहरों में विकास बहुत मजबूत रहा है और ग्रामीण बाजारों सहित छोटे शहरों के वर्गों में मजबूत बना हुआ है।

वहीं इसको लेकर नेस्ले ने कहा कि, खाद्य तेलों और पैकेजिंग सामग्री जैसी कुछ वस्तुओं की कीमतों में हमें स्थिरता के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, ताजा दूध, ईंधन, अनाज और ग्रीन कॉफी की कीमतें मांग और अस्थिरता में निरंतर वृद्धि के साथ स्थिर रहने की उम्मीद है। आपको बता दे, कंपनी की घरेलू बिक्री 4,361.15 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले के 3,687.37 करोड़ रुपए की तुलना में 18.27 प्रतिशत अधिक है।

और पढ़ें...............

SpiceJet ने अपने Pilots को दिया दिवाली गिफ्ट, मिलेगी 7 लाख सैलरी

calender
19 October 2022, 03:58 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो