नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक 7 अगस्त को, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग की शासी परिषद (गर्वनिंग काउंसिल) की 7 अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

calender

सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग की शासी परिषद (Governing Council) की 7 अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस बैठक में कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), शहरी शासन, स्वास्थ्य और फसल विविधीकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस बैठक में अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों, तिलहन, दलहन और अन्य फसलों में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर भी चर्चा हो सकती है।

आमतौर पर नीति आयोग की शासी परिषद की पूर्ण बैठक प्रत्येक वर्ष होती है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई थी। पिछले साल 20 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में परिषद की बैठक हुई थी। शासी परिषद नीति आयोग की शीर्ष संस्था होती है। देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल तथा कई केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य होते हैं। First Updated : Thursday, 28 July 2022