डिजिटाइजेशन ने पूरी दुनिया में अपनी पैठ बना ली है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। ऑटोमेशन, डिजिटल प्लेटफॉर्म का चलन काफी बढ़ चुका है इसलिए डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। धीरे-धीरे लोग कैश को भूलते जा रहे हैं। कैश रखने के जोखिम से बचने के लिए अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का चलन काफी बढ़ चुका है। इसी तरह ई-वॉलेट से शॉपिक का चलन भी काफी बढ़ चुका है। लोग गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे कई ई वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। समय की कमी और भाग दौड़ वाली जिंदगी में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है। अगर कोई दुकान या मॉल का रुख कर भी रहा है तो वहां वो ऑनलाइन पेमेंट ही करना चाहता है।