इन सरकारी स्कीमों से लोगों को हुआ काफी मुनाफा, जानिए क्या है पोस्ट ऑफिस स्कीम?

निवेशकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर से विभिन्न सेविंग स्कीम चलाई जा रही है। देशभर में बड़ी संख्या में लोग इन योजनाओं में निवेश करना अधिक पंसद करते है। क्योंकि पोस्ट ऑफिस स्कीम पर सरकार का नियंत्रण होता है। इसके साथ ही इसमें रिटर्न की गारंटी और किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है। इन स्कीम के जारिए आप काफी मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

निवेशकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर से विभिन्न सेविंग स्कीम चलाई जा रही है। देशभर में बड़ी संख्या में लोग इन योजनाओं में निवेश करना अधिक पंसद करते है। क्योंकि पोस्ट ऑफिस स्कीम पर सरकार का नियंत्रण होता है। इसके साथ ही इसमें रिटर्न की गारंटी और किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है। इन स्कीम के जारिए आप काफी मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

देशभर में सरकार की कई योजनाएं पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध हैं। भारतीय पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में आप इन योजनाओं का लाभ ले सकते है। पोस्ट ऑफिस में आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी विभिन्न योजनाओं में निवेश कर लाभ उठा सकते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) योजना में निवेशकों को 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसमें निवेश की गई राशि पांच साल पूरी होती है। इस योजना में अगर कोई निवेशक पांच साल के लिए दो लाख रुपये जमा करता है, तो उसे पांच साल बाद 2,77,899 रुपये मिलेंगे।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

इस स्कीम में निवेशकों को 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है। योजना के तहत यादि आप दो मौजूदा दर में दो लाख रुपये जमा करते है तो पांच साल बाद 2,76,000 रुपये मिलेंगे।

किसान विकास पत्र

इस योजना में सात फीसदी की ब्याज दर पर दस साल और तीन माह में पैसा डबल किया जा सकता है। इस योजना के तहत निवेशकों को दो लाख रुपये का निवेश करने पर 123 महीने बाद 4 लाख रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट पांच साल के लिए होता है। जिसमें 6.7 फीसदी का रिटर्न मिलता है। इस योजना के तहत अगर आप 2 लाख रुपये का निवेश करते है, तो पांच साल बाद 2,67,000 रुपये मिलेंगे। अगर आप इन रूपये को फिर से इसमें निवेश करते है तो अगले पांच साल बाद 3,56,445 रुपये मिलेंगे।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag