Petrol Diesel Price Today : आज देश के कई राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार यानी 15 मार्च के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। नए दामों के अनुसार आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार यानी 15 मार्च के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। नए दामों के अनुसार आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि यह दाम इंटरनेशनल मार्केट के कच्चे तेल के दामों के आधार पर बढ़ोत्तरी की जाती है।

डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में 0.86 प्रतिशत के बाद यह 71.94 डॉलर प्रति बैपल पर का बिजनेस कर रहा है। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट आज 0.68 प्रतिशत के बढ़कर 77.98 डॉलर प्रति बैरल पर बिडनेस कर रहा है।

पेट्रोल-डीजल के इतने बढ़े दाम

आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीडल ता दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हो गया है। जिसके बाद चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये में मिल रहा है।

नोएडा में आज पेट्रोल और डीजल 17-17 पैसे महंगा हुआ है। जिसके बाद नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.76 रुपये व डीजल 89.93 रुपय प्रति लीटर मिल रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो लखनऊ में पेट्रोल और डीजल में 10-10 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिसके बाद लखनऊ में आज एक लीटर पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर व डीजल 89.76 प्रति लीटर बिक रहा है।

जयपुर में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 98-98 पैसे का उछाल आया है। जिसके बाद जयपुर में आज एक लीटर पेट्रोल 108.41 रुपये व डीजल 93.65 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमत

आपको बता दें कि आपको शहर में आज कितना पेट्रो-डीजल का दाम है ये घर बैठे एसएमएस के माध्यम से भी जान सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर RSP और शहर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

वहीं HPCL के ग्राहक 9222201122 नंबर पर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर भेजें। वहीं बीपीसीएल वाले यूजर्स को RSP <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर भेज कर पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं।

calender
15 March 2023, 10:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो