पीएम मोदी 27 फरवरी को जारी करेंगे PM Kisan योजना की 13वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी को जारी की जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की इस नई किस्त को जारी करेंगे।

होली से पहले केंद्र सरकार किसानों को बड़ी सौगात देने वाली है। मोदी सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी को जारी की जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की इस नई किस्त को जारी करेंगे।

इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है। बता दें कि सरकार का ये कदम किसानों को फसल उत्पादन में किसी भी तरह की आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए उठाया गया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया ट्वीट

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। कृषि मंत्री में कहा कि, “पीएम मोदी 27 फरवरी 2023 को कर्नाटक के बेलगावी में PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे और किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद करेंगे”।

अकाउंट में आएंगे 2 हजार रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त में किसानों के अकाउंट में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। होली से पहले किसानों को सरकार की तरफ से शानदार तोहफा मिल रहा है। इस योजना के तहत 9 करोड़ किसानों को 18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 13वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने केवाईसी करवाई होगी।

12वीं किस्त 2022 में हुई थी जारी

आपको बता दें कि 17 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं किस्त जारी की थी। पीएम मोदी ने तब 16,000 करोड़ रुपये की किस्त जारी की थी। इस राशि को 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक अकाउंट में जमा किया गया था।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम-किसान किस्त किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है। इय योजना के तहत प्रत्येक वर्ष पात्र किसानों को 6000 रुपये की धन राशि दी जाती है। इसका खर्च केंद्र सरकार उठाती है। आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत एक साल में हर चार महीने पर 2 हजार रुपये की समान किस्तों पर पैसा दिया जाता है। किसानों को लंबे समय में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का इंतजार था।

calender
26 February 2023, 11:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो