रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने लॉन्च की कैंपा कोला सॉफ्ट ड्रिंक

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने 70-80 के दशक में मशहूर कैंपा कोला को फिर से भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। आ

Reliance Retail Launches Campa : दुनिया के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक मुकेश अंबानी अपनी रिलायंस कंपनी के विस्तार के लिए हर क्षेत्र में कदम रख रही है। आज इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, इंटरनेट सर्विस, बिजनेस, शेयर मार्केट, फूड समेत कई सेक्टर में रिलायंक के अंतर्गत आने वाली कंपनियां हैं।

फूड के क्षेत्र में जीयो मार्ट, रिलायंस ट्रेंड, रिलायंस स्मार्ट तमाम ऐसे बिजनेस हैं जो मुकेश अंबानी चलाते हैं। अब आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है।

कंपनी ने 70-80 के दशक में मशहूर कैंपा कोला को फिर से भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। आपको बता दें कि कैंपा कोला का मुकेश अंबानी ने पिछले साल अगस्त में टेकओवर से लिया था। जिसके बाद इस कैंपा कोला सॉफ्ट ड्रिंक को मार्केट में लॉन्च किया गया है।

तीन फ्लेवर में लॉन्च हुई कैंपा कोला

कैंपा कोला सॉफ्ट ड्रिंक को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने लिमिटेड ने कैंपा कोला को बाजार में उतारने का ऐलान किया है।

इसके तीन फ्लेवर को लॉन्च किया गया है। इनमें कैंपा लेमन, कैंपा कोला और कैंपा ऑरेंज शामिल हैं। रिलायंस ग्रुर के अनुसार कैंपा को दोबारा से लॉन्च करने का उद्देश्य घरेलू भारतीय ब्रांड को बढ़ावा देना है। जोकि आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ावा देगा।

कैंपा 5 साइज में हुई लॉन्च

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने लिमिटेड ने कैंपा कोला को बाजार में पांच साइजों में पेश किया है। कैंपा कोला पहला पैक 200 मिलीलीटर कोला का होगा। दूसरा 500 मिलीलीटर और तीसरा 600 मिलीलीटर पैक में मार्केट में उतारा गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इन साइज के अलावा एक लीटर व दो लीटर के होम पैक को भी पेश किया है।

RCPL कंपनी का बयान

कैंपा कोला सॉफ्ट ड्रिंक की लॉन्चिंग के समय रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने लिमिटेड के प्रवक्ता ने इसे लेकर बयान दिया। बयान में कहा गया कि “कैंपा को उसके नए अवतार में पेश करके, हम उम्मीद करते हैं कि पीढ़ी दर पीढ़ी के ग्राहकों को इस प्रतिष्ठित ब्रांड को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे और बेवरेज सेगमेंट में एक नया उत्साह पैदा करेंगे”।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि “परिवार के पुराने सदस्यों के पास मूल कैंपा की अच्छी यादें होंगी व ब्रांड से जुड़ी पुरानी यादों को संजोएगी”। “हम कैंपा को वापस लाने के लिए बहुत खुश हैं, जो हमारे एफएमसीजी बिजनेस का विस्तार करेगा”।

पेप्सी-कोका कोला को देगी टक्कर

कैंपा कोला 70-80 के दशक में देश के बेवरेज मार्केट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक थी। कैंका कोला का स्लोगन द ग्रेट इंडियन टेस्ट स्लोगन तब बहुत फेमस हुआ था। बच्चे लेकर बड़ों तक को कैंपा कोला सॉफ्ट ड्रींक पीन बहुत पसंद आता था।

देश की राजधानी दिल्ली में तो कैंपा का अलग ही जादू चलता था। दिल्ली के मोतीनगर में कैंपा की सबसे बड़ी फैक्ट्री स्थित थी। इसके अलावा दिल्ली के कई हिस्सों में इसकी फैक्ट्री थी। इनमें नजफगढ़, ओखला शामिल हैं। वहीं कनॉट प्लेस में कैंपी की सबसे पुरानी फैक्ट्री थी।

पिछले साल किया गया टेकओवर

रिलायंस कंपनी के चेरयमैन मुकेश अंबानी ने अगस्त 2022 में कैंपा कोला ब्रांड का अधिग्रहण कर लिया। खबरें के अनुसार रिलायंस ने प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ लगभग 22 करोड़ रुपये की डील करके कैंपा कोला लॉफ्ट ड्रिंक का अधिग्रहण किया।

इसका उद्देशय सॉफ्ट ड्रिंक के मार्केट नें रिलायंस ग्रुप का विस्तार करना है। आपको बता दें कि 29 अगस्त 2022 को रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने FMCG बिजनेस में लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसके दो दिन बाद ही रिलायंस ने कैंपा ब्रांड को खरीद लिया।

calender
10 March 2023, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो