भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये तक की सीमा तय की है। बैंक के ग्राहक अब अपनी जमा रकम में से ₹10,000 से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि, अब मल्कापूर शहरी सहकारी बैंक के ग्राहक अपने सभी खातों में से सिर्फ ₹10,000 की ही राशि निकाल सकते हैं। इस सीजन शादियों का भी महौल चल रहा है, जिस कारण लोगों को मुसीबते आएगी क्योकि शादियों के सीजन में पैसे को लेकर हलचल होती रहती है।
READ MORE जानिए क्रिप्टोकरेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है।
केन्द्रीय बैंक ने कहा कि, इस सहकारी बैंक पर लगाई ये पाबंदियां बुधवार शाम से अगले 6 महीनें तक प्रभावी रहेगी। हालांकि उन्होने यह साफ कहा है कि ये पाबंदियां लगाने का मतलब यह नहीं है कि मल्कापुर सहकारी बैंक को बैंकिंग गतिविधियों से रोका गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, यह सहकारी बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक कुछ बंदिशों के साथ बैंकिंग कामकाज करता रहेगा। . First Updated : Thursday, 25 November 2021