शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़कर 79.11 पर पहुंचा

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत होकर 79.11 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कम आक्रामक रुख के चलते डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया मजबूत हुआ।

Vishal Rana
Vishal Rana

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत होकर 79.11 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कम आक्रामक रुख के चलते डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया मजबूत हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.16 पर खुला और शुरुआती सौदों में बढ़त दर्ज करते हुए 79.11 के स्तर को छू गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त दर्ज की।

पिछले सत्र में रुपया 79.24 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत गिरकर 105.75 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.97 प्रतिशत गिरकर 103 डॉलर प्रति बैरल पर था।

calender
01 August 2022, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो