शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 60,000 अंक के पार

शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में वृद्धि दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 60,000 अंक के पार पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 431.58 अंक चढ़कर 60,119.80 पर पहुंच गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में वृद्धि दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 60,000 अंक के पार पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 431.58 अंक चढ़कर 60,119.80 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 127.2 अंक बढ़कर 17,925.95 पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे। वहीं, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 659.31 अंक या 1.12 फीसदी चढ़कर 59,688.22 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 174.35 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 17,798.75 पर पहुंच गया। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 89.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

calender
09 September 2022, 01:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो