मंगलवार को ग्लोबल बाजारों के मिले-जुले रुख के बाद भारतीय बाजारों में कमजोरी का माहौल बना रहा। मंगलवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 260 अंक नीचे पहुंच गया तो निफ्टी 16250 के नीचे रहा। कमजोरी के साथ खुले भारतीय बाजार में कई स्टॉक्स काफी कमजोर रहे। वहीं आज SGX निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बात अगर बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार की करें तो अमेरिकी बाजार अच्छी शुरुआत के बावजूद फिसलकर बंद हुए।
600 अंक टूटकर डाओ जोंस दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ मंगलवार को रुपया ने पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर के आंकड़े को पार किया। पिछले एक वर्ष के दौरान रुपये में लगभग सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अपने पिछले कारोबारी दिन की तुलना में मंगलवार को 79.9775 से गिरकर शुरूआती बाजार में 80.0175 रुपये प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
बताते चले, मंगलवार को रुपया 79.85 से 80.15 के रेंज के बीच कारोबार कर सकता है। सोमवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि, "भारतीय रुपये की कीमतों में दिसंबर 2014 के बाद से अब तक अमेरिकी डॉलर की तुलना में 25 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है।" First Updated : Tuesday, 19 July 2022