बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 484 अंक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 483.71 अंक टूटकर 58,973.07 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 137.95 अंक गिरकर 17,580.40 अंक पर था। सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।
वहीं,आईटीसी, मारुति, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी बुधवार को नुकसान के साथ बंद हुए।
पिछले कारोबारी सत्र में, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 262.96 अंक या 0.44 प्रतिशत टूटकर 59,456.78 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,718.35 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 90.27 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
और पढ़ें...........
शुरुआती कारोबार में रुपया 51 पैसे फिसला First Updated : Thursday, 22 September 2022