बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 437 अंक उछला

शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी गिरावट गुरुवार को थम गया। हफ्ते के चौथे काराबारी दिन दोनों सूचकांक शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बढ़त के साथ बंद हुआ।

शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी गिरावट गुरुवार को थम गया। हफ्ते के चौथे काराबारी दिन दोनों सूचकांक शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 436.94 अंक यानी 0.79 फीसदी उछलकर 55,818.11 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज (NSE) का निफ्टी 105.25 अंक यानी 0.64 फीसदी बढ़कर 16,628.00 के स्तर पर बंद हुआ।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक मुख्य रूप से फायदे में रहे। वहीं, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों बढ़त में रहे, जबकि 9 शेयरों में गिरावट रही।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहा। इसके अलावा यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.21 फीसदी घटकर 113.7 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 185 अंक यानी 0.33 फीसदी टूटकर 55,381 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 61.80 अंक यानी 0.37 अंक गिरकर 16,522.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

calender
02 June 2022, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो