लाल निशान पर खुला शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने 392 अंक यानी 0.76 फीसदी लुढ़ककर 51,103 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने 116 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 15,244 पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 236.02 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 51,259.77 पर ट्रेंड कर रहा है। निफ्टी 58.70 अंक यानी 0.38 फीसदी लुढ़कर 15,301.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है। इसके एक दिन पहले वैश्विक मंदी की आशंका के चलते अमेरिकी शेयर बाजार भी कमजोर होकर बंद हुआ।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1,045.60 अंक यानी 1.99 फीसदी लुढ़कर 51,495.79 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 331.55 अंक यानी 2.11 फीसदी टूटकर 15,360.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

calender
17 June 2022, 11:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो