शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 299 अंक उछला

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गिरावट के साथ खुलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 299.49 अंक यानी 0.56 फीसदी उछलकर 53,326.46 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गिरावट के साथ खुलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 299.49 अंक यानी 0.56 फीसदी उछलकर 53,326.46 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 50.15 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेंसेक्स के टॉप गेनर्स की सूची में हैं। वहीं, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी में बढ़त दिख रहा है। मेटल इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है, जबकि आईटी इंडेक्स भी करीब 0.50 फीसदी मजबूत हुआ है। हालांकि, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव है, जबकि फार्मा, रियल्टी सहित दूसरे इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 150.48 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 53,026.97 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 51.10 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 15,799.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

calender
30 June 2022, 11:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो