शेयर बाजारों में आई गिरावट, सेंसेक्स 530 अंक टूटा

बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट हुई। इस दौरान सेंसेक्स 530 अंक टूट गया।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट हुई। इस दौरान सेंसेक्स 530 अंक टूट गया। शेयर बाजारों में लगातार चार सत्रों से जारी तेजी बुधवार को थम गई और 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 530.36 अंक या 0.88 फीसदी टूटकर 60,040.72 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 150.75 अंक गिरकर 17,919.30 पर था। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 21 कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।

मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी के अनुमानों के बीच एशियाई बाजार नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे, वहीं मंगलवार को अमेरिका और यूरोप के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 455.95 अंक यानी 0.76 प्रतिशत के उछाल के साथ 60,571.08 अंक पर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.70 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,070.05 अंक पर बंद हुआ था। पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 1,540 अंक से अधिक और निफ्टी में 445 अंक का उछाल आया है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड मामूली बढ़त के साथ 93.32 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,956.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

और पढ़ें.......

सरकार टोल प्लाजा को स्वचालित नंबर प्लेट प्रणाली से बदलने की पायलट परियोजना पर कर रही काम

calender
14 September 2022, 02:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो