Swiggy ने पेश की Moonlighting policy, कर्मचारी कर सकेंगे एक साथ दो-दो नौकरी

ऑनलाइन फूड डिलवरी कंपनी Swiggy अपने कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है। Swiggy अपनी नई Moonlighting policy को पेश कर रही है। जिसके बाद उसके कर्मचारी स्विगी में काम करने के साथ-साथ दूसरी नौकरी भी कर सकेंगे।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

ऑनलाइन फूड डिलवरी कंपनी Swiggy अपने कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है। Swiggy अपनी नई Moonlighting policy को पेश कर रही है। जिसके बाद उसके कर्मचारी स्विगी में काम करने के साथ-साथ दूसरी नौकरी भी कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने अपनी कुछ शर्ते भी रखी है। जिनका पालन करके ही स्विगी का कर्मचारी दूसरी नौकरी कर सकता है। Moonlighting policy बुधवार को ही कंपनी की तरफ से पेश की गई।

जिसके तहत कर्मचारी कंपनी की उत्पादकता को प्रभावित किए बिना, कंपनी के वर्किंगऑवर्स के बाद या फिर वीकेंड में दूसरी नौकरी कर सकते हैं। कंपनी ने इस पॉलिसी को पेश करते हुए साफ तौर पर कहा कि, अगर कोई कर्मचारी दूसरी जगह काम करना चाहता है तो कर सकता है लेकिन इससे कंपनी के कारोबार पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

इस पॉलिसी के तहत कर्माचारी अपने टैलेंट के हिसाब से अपने सेक्टर में दूसरी नौकरी कर सकता है। इससे कर्मचारियों को और अधिक फायदा होगा और वे ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। दूसरी तरफ कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर इससे स्विगी का काम प्रभावित होता है तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

calender
04 August 2022, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो