TATA मोटर्स ने यात्री वाहनों की कीमतों में की बढ़ोतरी, जानिए कितना प्रतिशत बढ़ा

वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की। वाहनों के मॉडल एवं संस्करणों के आधार पर

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की। वाहनों के मॉडल एवं संस्करणों के आधार पर कीमतों में वृद्धि अलग-अलग की गई है। औसत कीमत वृद्धि 0.9 प्रतिशत हुई है। नई दरें सात नवंबर से लागू हो जाएंगी।

जानिए क्यों की गई कीमतों में बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने कहा कि वह वाहन विनिर्माण की बढ़ी हुई लागत के बड़े हिस्से का बोझ खुद उठाती रही है लेकिन समग्र इनपुट लागत में तीव्र वृद्धि होने से उसे इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालने के लिए मजबूर होना पड़ा है। टाटा मोटर्स इस समय टियागो, पंच, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी मॉडलों की बिक्री करती है और इन वाहनों के कई संस्करण भी उपलब्ध हैं।

कंपनी ने अक्टूबर में कितनी गाड़ियां बेची

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर 2022 में 15.49 प्रतिशत बढ़कर 78,335 units रही, कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 67,829 वाहन बेचे थे। रिपोर्टिग पीरियड में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री प्रतिशत से ज्यादा 76,537 Units रही, जो 1 साल पहले इसी महीने में 65,151 Units थी, इस दौरान घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक समेत पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 45,423 Units हो गई। अगर हम बात करे अक्टूबर 2021 में यह 34,155 Units रही थी।

और पढ़े...

Elon Musk के फैसले के बाद भारत में हुए कई लोग बेरोजगार

calender
05 November 2022, 03:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो