चौथी तिमाही के परिणाम के बाद TATA MOTORS का शेयर आठ फीसदी से अधिक चढ़ा

टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आठ फीसदी से अधिक चढ़ गया। एक दिन पहले ही कंपनी ने बताया था कि उसका एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आठ फीसदी से अधिक चढ़ गया। एक दिन पहले ही कंपनी ने बताया था कि उसका एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.30 फीसदी उछलकर 403 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, वहीं एनएसई पर यह 8.31 फीसदी चढ़कर 403.25 रुपये प्रति शेयर हो गया।

टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया था कि उसका एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया है। उसने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 7,585.34 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय घटकर 78,439.06 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 88,627.90 करोड़ रुपये थी।

वहीं एकल आधार पर वाहन विनिर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही के दौरान घटकर 413.35 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,645.68 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि एकल आधार पर उसकी परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में बढ़कर 17,338.27 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,480.42 करोड़ रुपये थी।

calender
13 May 2022, 01:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो