Tata Tiago का कुल बिक्री आंकड़ा चार लाख के पार

टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसकी हैचबैक गाड़ी टियागो का कुल बिक्री आंकड़ा चार लाख को पार कर गया है। कंपनी ने यह मॉडल 2016 में बाजार में उतारा था।

calender

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसकी हैचबैक गाड़ी टियागो का कुल बिक्री आंकड़ा चार लाख को पार कर गया है। कंपनी ने यह मॉडल 2016 में बाजार में उतारा था। टाटा मोटर्स में यात्री वाहन श्रेणी के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) राजन अम्बा ने कहा, ‘‘यह टाटा मोटर्स के लिए एक एतिहासिक उपलब्धि है, टियागो ऐसी पहली गाड़ी है जिसने इतने कम समय में यह मुकाम हासिल किया।’’

उन्होंने कहा कि टियागो युवाओं के लिए पसंदीदा विकल्प बन गई है जो स्टाइल के साथ सुविधा और सुरक्षा चाहते हैं और इस गाड़ी के 60 फीसदी से अधिक खरीददार वे हैं जिनके लिए यह उनकी पहली गाड़ी है। टियागो की इस श्रेणी की गाड़ियों के बाजार में हिस्सेदारी 19 फीसदी है। यह कार दो ईंधन विकल्पों में उपलब्ध है-1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और आईसीएनजी। First Updated : Thursday, 21 April 2022

Topics :