देश में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के निर्माण की रफ्तार चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले पांच महीनों में धीमी पड़कर 19 किलोमीटर प्रतिदिन रह गई है। अधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। वित्त वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण 37 किलोमीटर प्रतिदिन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, इस दौरान कोविड संबंधी पाबंदियों और कुछ हिस्सों में मानसून के लंबे समय तक सक्रिय रहने से 2021-22 में यह कम होकर 28.64 किलोमीटर प्रतिदिन रह गया।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमआरटीएच) ने अगस्त, 2022 के लिए मंत्रिमंडल के लिए अपनी मासिक संक्षिप्त रिपोर्ट में कहा, ‘‘मंत्रालय ने अगस्त 2022 तक 2,912 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है। अगस्त, 2021 में 3,355 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया था। पिछले वर्ष के 3,261 किमी की तुलना में इस अवधि के दौरान 2,706 किमी सड़क परियोजनाओं का ठेका दिया गया।'
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल-अगस्त के दौरान 2,706 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं का ठेका दिया गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,261 किलोमीटर था। देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की जिम्मेदारी मुख्य रूप से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की है। First Updated : Wednesday, 14 September 2022