GST दरों में बढ़ोतरी के साथ ये सामान हुए महंगे

जून में हुई 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक के दौरान वस्तु एवं सेवा कर दरों में की गई बढ़ोत्तरी सोमवार से लागू हो गई है। तेल से लेकर आटा और सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं। जानें रोजमर्रा की किन चीजों के लिए अब आपको अधिक कीमत चुकानी होगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जून में हुई 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक के दौरान वस्तु एवं सेवा कर दरों में की गई बढ़ोत्तरी सोमवार से लागू हो गई है। तेल से लेकर आटा और सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं। जानें रोजमर्रा की किन चीजों के लिए अब आपको अधिक कीमत चुकानी होगी। 

1. चाकू, चम्मच, कांटे, करछुल, स्किमर्स, केक-सर्वर पर जीएसटी 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है।

2. बिजली से चलने वाले पंप जैसे सेंट्रीफ्यूगल पंप, डीप ट्यूबवेल टर्बाइन पंप, सबमर्सिबल पंप, साइकिल पंप पर जीएसटी 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है।

3. प्री-पैकेज्ड और लेबल वाली दालें, चावल, गेहूं और आटा पर अब 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। 

4. दही, लस्सी और मुरमुरे पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा।

5. एलईडी लैंप, लाइट और फिक्स्चर, उनके मेटल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर भी जीएसटी 12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो गया।

6. सोलर वॉटर हीटर और सिस्टम पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।

7. कटे और पॉलिश किए गए हीरों पर जीएसटी 0.25 फीसदी से बढ़ाकर 1.5 फीसदी किया गया।

8. ई-कचरे पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी किया गया।

9. पेट्रोलियम/कोल बेड मीथेन पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया।

10. प्रतिदिन ₹1,000 तक की कीमत वाले होटल रूम पर 12 प्रतिशत कर लगेगा।

11. अस्पताल द्वारा प्रति रोगी प्रति दिन ₹5,000 से अधिक के किराये वाले कमरे (आईसीयू को छोड़कर) पर 5 प्रतिशत कर वसूला जाएगा। 

calender
19 July 2022, 06:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो