Twitter: ट्विटर ने 8 डॉलर वाले सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को किया बंद, जानिए वजह

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क(Elon Musk) ने दुनिया को हैरान करने वाला एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने शुक्रवार को 8 डॉलर प्रति माह वाला सब्सक्रिप्शन सस्पेंड कर दिया हैं। दरअसल, फैक अकाउंट्स की लगातार बढ़ रही संख्या के बाद ये फैसला लिया गया हैं।

Shruti Singh
Shruti Singh

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क(Elon Musk) ने दुनिया को हैरान करने वाला एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने शुक्रवार को 8 डॉलर प्रति माह वाला सब्सक्रिप्शन सस्पेंड कर दिया हैं। दरअसल, फैक अकाउंट्स की लगातार बढ़ रही संख्या के बाद ये फैसला लिया गया हैं।

क्यों बदलना पड़ा फैसला-

बता दें कि ट्वीटर ने कुछ दिन पहले ही सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को लॉन्च किया था। इसके तहत कोई भी इच्छुक व्यक्ति 8 डॉलर भुगतान करने पर ब्लू टिक का वेरिफिकेशन लेबल पा सकता था। लेकिन अब ट्वीटर ने इस सेवा को निलंबित कर दिया है। क्योंकि इस प्रोग्राम के लॉन्च होने के बाद से ही ट्वीटर पर फेक अकाउंट्स की बाढ़ आ गई थी। यहीं कारण हैं कि एलन मस्क को अपना फैसला बदलना पड़ा।

रिपोर्ट की मानें तो, पिछले दो दिनों में फेक अकाउंट से ऐसे-ऐसे ट्वीट किए गए जिसके बाद कंपनी को ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को कैंसिल करना पड़ा। एक शख्स ने निन्टेंडो इंक के नाम पर ब्लू टिक लिया और फिर सुपर मारियो की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनकी मिडल फिंगर दिख रही थी। इतना ही नहीं एक शख्स ने टेस्ला कंपनी का फेक अकाउंट बनाकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था का मजाक बनाया। ऐसे में साफ हैं कि फेक अकाउंट की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होने के बाद ट्विटर ने ये प्रोग्राम बंद किया हैं।

calender
12 November 2022, 11:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो