BharatPe के को-फाउंडर ने क्यो दिया इस्तीफा
रियलटी शो शॉर्क टैंक में सख्त व्यवहार और हाजिर जवाबी से सुर्खियों में आने वाले BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं।
रियलटी शो शॉर्क टैंक में सख्त व्यवहार और हाजिर जवाबी से सुर्खियों में आने वाले BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं। अशनीर पर BharatPe ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें कंपनी के सभी पदों से हटा दिया है। बता दे, जिस भारत पे कंपनी में अब तक अशनीर को-फाउंडर रहे अब उन्हें उसी कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा है। इस्तीफा देने के अगले ही दिन यानी 2 मार्च को कंपनी बोर्ड ने अशनीर को सभी पदों से हटा दिया है।
जानकारी के मुताबिक अशनीर ने अपने इस्तीफे के दौरान कहा कि उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा, मैं गर्व से कहा सकता हूं कि यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है। अशनीर का कहना है कि पिछले काफी समय से उन पर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। जिससे उनकी कंपनी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है और उनकी खुद की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है।
कंपनी के सभी पदों से हटाए जाने के बाद अब खबर आ रही है कि अशनीर कंपनी में जो उनकी हिस्सेदारी है उसको बेचना चाहते है। इसको लेकर वो निवेशकों से भी बातचीत कर रहे है। अगस्त, 2021 में कंपनी का वैल्यूएशन 2.85 अरब डॉलर था। इसमें ग्रोवर का हिस्सा 9.5 फीसदी था। इसका मतलब है कि, वे कंपनी में 1,915 करोड़ के हिस्सेदार हैं।