जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने अर्बन कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा

बुधवार 1 मार्च को कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने अर्बन कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो रोजाना अपनी सर्विस को घर-घर तक पहुंचाती है। जब कभी भी लोगों को भूख लगती है तुरंत जोमैटो से खाना ऑर्डर कर लेते हैं। यह फूड डिवलरी कंपनी अपने अच्छी सर्विस के लिए जानी जाती है। लेकिन पिछले कई समय से जोमैटो अपने की कंपनी की सर्विस नहीं बल्कि घाटे को लेकर खबरों में बना हुआ है।

अब बता दें कि जोमैटो कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार 1 मार्च को कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने अर्बन कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

दीपिंदर साल 2022 में बने थे सीईओ

दीपिंदर गोयल को मार्च 2022 में अर्बन कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था।

दीपिंदर की नए प्रोजेक्ट की है तैयारी

दीपिंदर गोयल अब अपना नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाले है जो जोमैटो को सीधी टक्कर देगा। वो अब होम सर्विस सेगमेंट को शुरू करने वाले हैं। आपको बता दें कि दीपिंदर गोयल स्वामित्व वाली ब्लिंकिट ग्रोसरी ऐप डिलीवरी कंपनी हैं। अब वो होम कैटेरगी में ब्लिकिंट की सर्विस को लॉन्च करने वाले हैं। आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि अब ब्लिंकिट जोमैटो को सीधी टक्कर देने वाली है।

जल्द शुरू होगी नई सर्विस

दीपिंदर बहुत जल्द ब्लिंकिट की होम सर्विस सेगमेंट को लॉन्च करने वाले हैं। बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में शेफकार्ट नाम की एक कंपनी के माध्यम से शेफ सर्विसेज शुरू कर चुकी है। आपको बता दें कि ब्लिंकिट की इस नई सर्विस कब से शुरू होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए ब्लिंकिट ने नए वर्कर्स की टीम को हायर किया है।

जोमैटो की गुरुग्राम में नई सर्विस हुई थी शुरु

22 फरवरी 2023 को जोमैटो की तरफ से ये जानकारी दी गई कि अब वह कम दामों पर बिलकुल घर पर बना ताजा खाना आपको डिलीवर करवाएगी। कंपनी के अनुसार कस्टमर Zomato App की मदद से घर पर कम समय में खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जोमैटो के संस्थापक और CEO दीपिंदर गोयल ने इस नई सर्विस के बारे में बताया था।

उन्होंने कहा था कि, “अब आप घर का बना हुआ भोजन की सुविधा सस्ते में अनुभव कर सकते है।” “वो भी असली होम शेफ द्वारा डिजाइन किए गए मेनू के साथ। उन्होंने कहा था कि हम आशा करते है कि यह खाना आपको अपने घर की याद दिला देगा।”

जोमैटो को हो रहा घाटा

जोमैटो का की सर्विस भले ही लाखों लोग रोजना लेते हो लेकिन को कई कोरड़ों रुपये का घाटा अब भी हुआ है। दिसंबर की तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसके अलावा साल 2022 में जोमैटो को 63.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी को 1,112 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ।

आपको बता दें कि कंपनी का दिसंबर में तिमाही में शुद्ध ऑपरेटिंग घाटा 366.2 करोड़ रुपये का हुआ। हालांकि एक वर्ष पहले इसी तिमाही में 488.8 करोड़ रुपये का घाटा जोमैटो को हुआ था। आपको बता दें कि बुधवार को जोमैटो का शेयर बीएसई पर 2.5 फीसदी बढ़ाकर 54.94 रुपये पर बंद हुए थे।

कई शहरों में सर्विस की बंद

जोमैटो (Zomato) ने 225 छोटे शहरों में अपने बिजनेस को बंद कर दिया है। कंपनी को हो रहे घाटे की वजह से ये फैसला किया गया है। जोमैटो की दिसंबर-तिमाही की आय रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। कंपनी ने कहा कि “जिन शहरों में बिजनेस को बंद किया है, पिछने तिमाही में यहां डिलीवरी ऑर्डर का परफोर्मेंस बहुत अधिक उत्साहजनक नहीं था।”

calender
02 March 2023, 03:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो