Zomato ने 225 शहरों में अपने बिजनेस को किया बंद, घाटे के कारण लिया फैसला

देश की ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने 225 छोटे शहरों में अपने बिजनेस को बंद कर दिया है। कंपनी को हो रहे घाटे की वजह से ये फैसला किया गया है।

देश की ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने 225 छोटे शहरों में अपने बिजनेस को बंद कर दिया है। कंपनी को हो रहे घाटे की वजह से ये फैसला किया गया है। जोमैटो की दिसंबर-तिमाही की आय रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। जोमैटो देश की फूड डिलीवरी पॉपुलर कंपनियों में से एक है। आज के समय में शहरों में खाना ज्यादातर लोग बाहर से ही मंगाते है, जिसके लिए काफी संख्या में जोमैटो से लोग खाना ऑर्डर करते हैं। लेकिन कई ऐसे छोटे शहर हैं, जहां कपनी को कारोबार में नुकसान हो रहा है।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आपको बता दें कि दिसंबर 2022 तिमाही में जोमैटो को 346.6 करोड़ रुपये हुआ था। इससे पहले की तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है और साल 2021 में भी कंपनी को समान अवधि में 63 करोड़ का नुकसान हुआ था। रिपोर्ट में कहा गया कि दिसंबर के महीने में कंपनी की ग्रोस ऑर्डर वैल्यु 0.3 प्रतिशत थी। कंपनी ने कहा कि “जिन शहरों में बिजनेस को बंद किया है, पिछने तिमाही में यहां डिलीवरी ऑर्डर का परफोर्मेंस बहुत अधिक उत्साहजनक नहीं था।” जोमैटो ने रिपोर्ट में कहा, “डिमांड में मौजूदा सुस्ती की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। इससे फूड डिलीवरी प्रोफिट्स में ग्रोथ प्रभावित हुई है। लेकिन इसके बाद भी हमें लगता है कि हम कंपनी के टार्गेट को पूरा करने में सक्षम हैं।“

जोमैटो के शेयर

शुक्रवार 10 फरवरी को जोमैटो के शेयर में गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 2.02 परसेंट या 1.10 रुपये की गिरावट के साथ 53.30 रुपये पर बंद हुआ। आपको बता दें कि 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 118.15 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 60,688.07 पर बिजनेस कर रहा था।

calender
12 February 2023, 04:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो