असुविधा के लिए खेद है!, कोहरे के चलते सैकडों फ्लाइट्स हुईं लेट, Air India और IndiGo ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने भी शनिवार सुबह यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट ने कहा, एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के बावजूद, CAT III का अनुपालन न करने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेटेड फ्लाइट इन्फॉर्मेशन के लिए एयरलाइन से संपर्क करें.

calender

उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे का कहर शनिवार को भी जारी है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) पर शनिवार को भी उड़ानें देरी से उड़ी.दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा है, जिसके चलते विजिबिलिटी 50 से भी कम रह गई है. कई उड़ानों को रद्द किया गया है. इससे पहले  शुक्रवार को भी 400 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई थी.

इस बीच एयरलान कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. दिल्ली एयरपोर्ट ने भी शनिवार सुबह यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट ने कहा, 'एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के बावजूद, CAT III का अनुपालन न करने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेटेड फ्लाइट इन्फॉर्मेशन के लिए एयरलाइन से संपर्क करें. असुविधा के लिए खेद है.

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइन ने शनिवार सुबह अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने एक्स पर लिखा, 'बेंगलुरु में फोग के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. इससे फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले https://bit.ly/3ZWAQXd पर जाकर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें. 

एक दूसरे पोस्ट में इंडिगो ने कहा, 'दिल्ली में लगातार कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी अधिक कम हो गई है. इससे फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें.' इससे पहले शुक्रवार देर रात कुछ समय के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ को रोक दिया गया था.

एयर इंडिया ने भी जारी की एडवाइजरी

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इडिया ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली समेत उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इससे फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. कृपया आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जान लें. First Updated : Saturday, 04 January 2025