Gautam Adani: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर उनकी मजाकिया प्रतिक्रिया लोगों का खूब मनोरंजन कर रही है. इस वीडियो में अडानी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि अगर पत्नी को पर्याप्त समय नहीं देंगे तो वो छोड़कर भाग जाएगी. उनके इस बयान पर हॉल में हंसी का माहौल बन गया और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
गौतम अडानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्य और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाने को लेकर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा, "अगर आप जो करते हैं उसका आनंद लेते हैं, तो आपके पास वर्क-लाइफ बैलेंस है. मेरा संतुलन मुझ पर सही है और आपका संतुलन आप पर. अगर मैं परिवार के साथ चार घंटे बिताकर खुश हूं, तो यह मेरा संतुलन है. लेकिन कोई अगर आठ घंटे परिवार को देता है, तो उसकी बीवी भाग सकती है." अडानी के इस हल्के-फुल्के बयान पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.
गौतम अडानी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने 70 घंटे के कार्य सप्ताह की वकालत की थी. मूर्ति ने कहा था कि उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारत को इस तरह की मेहनत की जरूरत है. अडानी ने अपनी राय में इस विचार से अलग होते हुए कहा कि खुशी और संतुलन व्यक्तिगत होते हैं और इसे किसी पर थोपा नहीं जा सकता.
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी नारायण मूर्ति के 70 घंटे के वर्क-वीक फिलॉसफी का समर्थन किया. पॉडकास्ट पर बोलते हुए भाविश अग्रवाल ने कहा, "जब श्री मूर्ति ने ऐसा कहा, तो मैं सार्वजनिक रूप से इसका समर्थन कर रहा था और सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुआ. लेकिन मुझे परवाह नहीं है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि दुनिया में नंबर एक देश बनाने के लिए एक पीढ़ी को तपस्या करनी होगी." First Updated : Tuesday, 31 December 2024