1 अप्रैल से लागू हुए 10 बड़े बदलाव....सस्ते सिलेंडर से लेकर महंगी कारों तक, जानें कैसे होंगे असर!

अप्रैल आते ही कई अहम बदलाव हुए हैं. जहां गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है वहीं गाड़ियों की कीमतें बढ़ गई हैं. अब 12 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा और वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज पर बड़ी छूट मिलेगी. अगर मोबाइल नंबर इनएक्टिव है तो UPI पेमेंट में दिक्कत हो सकती है. साथ ही .केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना शुरू हो गई है और हवाई सफर सस्ता हो सकता है. जानिए इन बदलावों का असर कैसे पड़ेगा!

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Financial Year 2025-26: अप्रैल का महीना अपने साथ कई अहम बदलाव लेकर आया है, जो आपकी जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. इन बदलावों में से कुछ आपके खर्चों को घटा सकते हैं, तो कुछ को बढ़ा भी सकते हैं. आइए जानते हैं इस महीने से लागू हुए 10 बड़े बदलाव:

1. कॉमर्शियल सिलेंडर ₹44.50 सस्ता हुआ, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर

अप्रैल 1 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹44.50 की कमी आई है. दिल्ली में अब यह ₹1762 में मिलेगा, जबकि पहले यह ₹1803 का था. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, दिल्ली में यह ₹803 में मिलेगा.

2. ₹12 लाख तक की इनकम पर अब टैक्स फ्री

नए टैक्स रिजीम के तहत अब ₹12 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह छूट ₹12.75 लाख तक हो जाएगी. इस योजना के तहत टैक्स स्लैब में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.

3. महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम बंद

महिलाओं के लिए चलाई जा रही 'महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट' (MSSC) स्कीम अब बंद हो गई है. इसमें 7.5% की ब्याज दर मिलती थी और कम से कम ₹1000 से ₹2 लाख तक निवेश किया जा सकता था.

4. गाड़ियों की कीमतें बढ़ीं

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया, और होंडा ने अपनी गाड़ियों की कीमतें 4% तक बढ़ा दी हैं. इससे चार पहिया वाहन खरीदने वालों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा.

5. इनएक्टिव मोबाइल नंबरों पर UPI का इस्तेमाल नहीं होगा

अगर आपका मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है, तो अब UPI के जरिए पेमेंट नहीं कर सकेंगे. ऐसे नंबरों को UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा.

6. वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज आय पर दोगुनी छूट

वरिष्ठ नागरिकों को अब बैंक और पोस्ट ऑफिस के ब्याज से होने वाली आय पर 50 हजार की छूट के बजाय 1 लाख रुपए तक की छूट मिलेगी.

7. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम शुरू

अब केंद्र सरकार के कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का हिस्सा बन सकते हैं, जिसमें 25 साल की सेवा के बाद कर्मचारियों को उनके अंतिम 12 महीनों के औसत वेतन के 50% के बराबर पेंशन मिलेगी. इस योजना में सरकार 18.5% का योगदान करेगी.

8. यूलिप पर कैपिटल गेन टैक्स

अगर आपका यूलिप प्रीमियम प्रति वर्ष ₹2.5 लाख से अधिक है, तो इसे कैपिटल एसेट माना जाएगा. इस पर मिलने वाले लाभ पर अब कैपिटल गेन टैक्स लगेगा.

9. बैंक में मिनिमम बैलेंस के नियम में बदलाव

SBI, PNB, केनरा बैंक सहित कई बैंकों ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. अब आपके खाते का मिनिमम बैलेंस आपके क्षेत्र के हिसाब से तय होगा, और इसे पूरा न करने पर जुर्माना भी लग सकता है.

10. हवाई यात्रा सस्ती हुई

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कमी आई है, जिससे हवाई यात्रा के खर्चों में राहत मिल सकती है. चेन्नई में ATF की कीमत ₹6,064.10 सस्ती हो गई है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर बिक रहा है जबकि मुंबई में पेट्रोल ₹103.44 और डीजल ₹89.97 प्रति लीटर मिल रहा है. अप्रैल के इन बदलावों से यह साफ है कि कुछ चीजें सस्ती हो रही हैं, तो कुछ महंगी भी हो रही हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपके रोज़मर्रा के जीवन पर पड़ने वाला है. ऐसे में इस महीने के नए नियमों को समझकर खुद को तैयार रखना जरूरी है.

calender
01 April 2025, 08:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag