2000 Notes: बैंको में लौट आए 2 हजार के 88 प्रतिशत नोट, RBI ने कही ये बात
2000 Notes: RBI ने 2000 रुपये के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी, जिसमें 2 हजार रुपये के 88 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए
2000 Notes: RBI की ओर से मंगलवार को कहा गया कि 2000 रुपये के 88 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं और इनकी वैल्यु 3.14 लाख करोड़ रुपये है. केंद्रीय बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला मई में किया गया था, साथ ही लोगों को 30 सिंतबर तक का समय दिया गया है, जिसमें लोग अपने पास मौजूद 2000 के नोट बैंक जाकर बदल सकते हैं.
RBI ने कहा कि बैंकों से मिले डाटा के अनुसार, 31 जुलाई, 2023 तक सर्कुलेशन में चल रहे 2 हजार रुपये के 3.14 लाख करोड़ रुपये वापस आ चुके हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि, 2000 रुपये के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी. प्रचलन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य, जो 31 मार्च, 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपये था, 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया था.
बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 31 जुलाई, 2023 तक प्रचलन से वापस प्राप्त 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.14 लाख करोड़ रुपये है. नतीजतन, 31 जुलाई को कारोबार की समाप्ति पर 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में 0.42 लाख करोड़ रुपये थे. इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपये के 88% बैंक नोट वापस आ गए हैं.
Reserve Bank of India (RBI) had announced the withdrawal of Rs 2000 banknotes from circulation. The total value of Rs 2000 banknotes in circulation, which amounted to Rs 3.62 lakh crore on March 31, 2023 had declined to Rs 3.56 lakh crore as at the close of business on May 19,… pic.twitter.com/zi9Bx3axRt
— ANI (@ANI) August 1, 2023