2000 Rupee Note : RBI ने 2 हजार रुपये के नोट को लेकर दी बड़ी जानकारी, मार्केट से 40 फीसदी नोट बैंक में लौटे

2000 Rupee Note : आरबीआई ने अब 2 हजार के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। 2 जून को खत्म हुए पखवाड़े में कमर्शियल बैंक में 3.26 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

2000 Rupee Note : भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। जिसके बाद से 23 मई 2023 से बैंकों में 2 हजार के नोट को जमा करवाने का सिलसिला शुरू हो गया था। आरबीआई ने अब 2 हजार के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। नए आंकड़ों के अनुसार 2 जून को खत्म हुए पखवाड़े में कमर्शियल बैंक में 3.26 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं। साथ ही बैंको का निवेश 187.02 लाख करोड़ हो गया है। जोकि बहुत बड़ा आंकड़ा है।

आरबीआई ने दी जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सिर्फ 15 दिनों के अंदर देश के बैंकिंग सिस्टम में 2 हजार के 3.26 लाख करोड़ रुपये आ गए थे। वहीं टर्म डिपॉजिट बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही डिमांड निवेश की राशि 7,60.968 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि इस वर्ष निवेश वृद्धि 11.8 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। यह पिछले साल की तुलना में अधिक है। पिछले साल यह 9.8 प्रतिशत पर आई थी।

2 हजार के नोट बने रहेंगे लीगल

टेंडर 19 मई को आरबीआई ने 2000 हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की थी। साथ ही यह भी बताया था कि ये नोट लीगल टेंडर में बने रहेंगे। आरबीआई ने सभी बैंको से 2 हजार के नोट जारी न करने करने को कहा था।

calender
17 June 2023, 02:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो