2000 रुपये के नोट लगभग गायब! 98% नोट मार्केट से लौटे, जानें कब तक रहेंगे वैध

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को बताया कि 19 मई 2023 को सर्कुलेशन से हटाए गए 2000 रुपये के नोटों का 98.08% हिस्सा बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुका है. हालांकि, अब भी 6,839 करोड़ रुपये मूल्य के नोट जनता के पास हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को 2000 रुपये के नोटों को लेकर नया अपडेट जारी किया. आरबीआई के अनुसार, 19 मई 2023 को 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे. लेकिन 29 नवंबर 2024 तक यह घटकर केवल 6,839 करोड़ रुपये रह गया है. यह 98.08% नोटों के वापस लौटने को दर्शाता है.

आरबीआई ने 19 मई 2023 को घोषणा की थी कि 2000 रुपये के नोट धीरे-धीरे सर्कुलेशन से हटाए जाएंगे. उस समय कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट प्रचलन में थे. इसके बाद 7 अक्टूबर 2023 तक इन नोटों को बैंक शाखाओं में जमा करने या बदलने की सुविधा दी गई थी. अब यह सुविधा केवल आरबीआई के 19 जारी कार्यालयों में उपलब्ध है.

कैसे लौटाए जा रहे हैं नोट?  

7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में 2000 रुपये के नोट जमा या बदलने की सुविधा थी.

अब यह सुविधा केवल  आरबीआई के 19 कार्यालयों में उपलब्ध है.

 डाकघर के माध्यम से लोग 2000 रुपये के नोट आरबीआई कार्यालयों में भेज सकते हैं, जहां इन्हें उनके बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा.

कानूनी मान्यता कब तक?  

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये के नोट अभी भी कानूनी रूप से मान्य हैं. हालांकि, इन्हें धीरे-धीरे सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है. ऐसे में यदि आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं, तो जल्द से जल्द इन्हें जमा या बदल लें. इस प्रक्रिया का उद्देश्य अर्थव्यवस्था में नकदी का सही प्रबंधन करना और लेनदेन को डिजिटल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना है.

क्यों हटाए गए 2000 रुपये के नोट?  

2000 रुपये के नोट नवंबर 2016 में विमुद्रीकरण (Demonetisation) के दौरान पेश किए गए थे. इसका उद्देश्य नकदी की कमी को पूरा करना था. अब, इन नोटों को चरणबद्ध तरीके से सर्कुलेशन से हटाने का निर्णय लिया गया है. 

calender
03 December 2024, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो