2000 Rupees Note : 2000 के नोटों को बदलने की डेडलाइन हुई खत्म, अब सिर्फ यहां पर बदले जाएंगे नोट

2000 Rupees Note : आरबीआई ने 2000 को नोटों को बदले की लास्ट डेट बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी थी. जो कि अब खत्म हो गई है. अब 2000 के नोटों को अब देश भर में स्थित आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बदला जा सकता है.

2000 Rupees Note Exchange : भारतीय रिजर्ब बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. हालांकि नोट वैध ही रहेंगे. 23 मई से नोटों को बैंकों, डाकघर में जमा करनी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. आरबीआई ने 2000 को नोटों को बदले की लास्ट डेट 30 सितंबर तक निर्धारित की थी, जिसे बाद में 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था. अब 7 अक्टूबर की डेडलाइन भी खत्म हो गई है. ऐसे में अगर आपने अबतक नोटों को बदला नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं.

अब यहां बदले जाएंगे नोट

2000 के नोटों को अब देश भर में स्थित आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बदला जा सकता है. इन जगहों में नोट जमा करने की सुविधा सोमवार 9 अक्टूबर से शुरू होगी. आपको बता दें कि अब 2000 के नोटों को किसी भी बैंक की ब्रांच में जमा और बदला नहीं जा सकता है. वहीं जो लोग दूरजराज में रहते हैं वो डाक के जरिए नोटों को आरबीआई कार्यालय में भेज कर जमा करा सकते हैं. इसके लिए पहचान पत्र और अकाउंट से जुड़ी जानकारी देनी होगी.

इतने रुपये कर सकेंगे जमा

जानकारी के अनुसार आरबीआई कार्यालय में एक लिमिट में ही 2000 के नोट जमा कर सकते हैं. इसके लिए एक बार में 20,000 रुपये मूल्य के नोट बदले जा सकेंगे. फिलहाल आरबीआई ने क्षेत्रीय कार्यालय में दो हजार के नोटों को बदलने की कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की है.

कहां-कहां पर आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालय

भारतीय रिजर्व बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, बेलापुर, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली नागपुर, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित है.

calender
08 October 2023, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो