LPG Cylinder Price: नए साल 2025 के पहले दिन जनता को बड़ी राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. 1 जनवरी 2025 से दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1804 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1818.50 रुपये का था. वहीं बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इस बार कंपनियों ने दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में भी दाम घटाए हैं.
अन्य शहरों में नई कीमतें
कैसा होगा असर
आपको बता दें कि 19 किलो वाले सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में अधिक होता है. सिलेंडर की कीमत में कटौती से होटल और रेस्टोरेंट के खर्चों में कमी आएगी, जिससे खाने के बिल में राहत मिलने की संभावना है. यह कदम ऑनलाइन फूड ऑर्डर की कीमतों में भी कमी ला सकता है.
पिछले महीनों में बढ़ी थी कीमतें
इसके अलावा आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ था. लेकिन नए साल के पहले महीने में इन बढ़ती कीमतों पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है. First Updated : Wednesday, 01 January 2025